रुड़की। मोहनपुरा के एक बैंक में पैसे जमा करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से पचास हजार रुपये की ठगी के आरोप में पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने पीड़ित को कपड़े में लिपटी गड्डी दे दी थी। उसे खोलकर देखने पर कोरे कागज के टुकड़े मिले थे।
मिलाप नगर निवासी प्रमोद कुमार राम ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार को चेक से 1.40 लाख रुपये निकालने के लिए एसबीआई की मोहनपुरा शाखा में गया था। बैंक से पैसे निकालकर वह सीट पर बैठा था। तभी वहां आए दो युवकों ने बताया कि उनको ढाई लाख रुपये जमा करने के लिए फॉर्म भरना है। तभी एक युवक ने कहा कि वह यह पैसा आधा-आधा बांट लेंगे और इसके बदले में पचास हजार रुपये दे दीजिए।