रुद्रपुर। बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की दस बाइक बरामद की गई हैं।
नगर में लंबे समय से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इस पर कोतवाली प्रभारी ने पुलिस को सक्रिय किया। पुलिस ने दिनेशपुर निवासी नन्दू गोपाल वैद्य, विकास बैरागी, परमानन्द सरकार को एक-एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
रविवार को कोतवाली में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके ने बताया कि पुलिस ने इन बाइक चोर गिरोह से जब पूछताछ की तो उन्होंने अलग-अलग स्थानों से चुराई गई सात और बाइक बरामद कराईं। चोरों ने इन चोरी की बाइकों को नंबर प्लेट बदलकर बेच दिया था। बाइक खरीदने वालों को कुछ समय बाद कागजात देने का वायदा किया था।