नई टिहरी। प्रतापनगर के ग्राम कोरदी गांव में रसोई गैस सिलेंडर के लीकेज होने से उसमें आग लग गई, जिससे पति-पत्नी सहित एक युवक झुलस गया। पति-पत्नी को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि युवक को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बलवीर सिंह नेगी (45) पुत्र कीर्ति सिंह निवासी ग्राम कोरदी प्रतापनगर अपनी रसोई में रसोई गैस जला रहे थे, इसी दौरान गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आग बुझाने के दौरान बुरी तरह से झुलस गये। अपने पति को बचाने आई उनकी पत्नी रीना देवी (42) भी झुलस गई। दंपति के चिल्लाने पर उनके घर में आये रीना के भतीजे अभिषेक चौहान (19) पुत्र प्रताप सिंह निवासी गोदड़ी दोनों के बचाव करते हुये मामूली रूप से झुलस गये। किसी तरह उन्होंने सिलेंडर में लगी आग को काबू किया। ग्राम प्रधान राजेश कुमार सोनी ने घटना की सूचना सिलारी पुलिस चौकी को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों लोगों को ग्रामीणों की मदद से जिला बौराड़ी अस्पताल पहुंचाया। बताया बलबीर सिंह की स्थिति गंभीर बनी है, उनकी पत्नी के मुंह और हाथ झुलसे हैं, वहीं अभिषेक चौहान मामूली रुप से झुलस हुआ है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पति और पत्नी को एम्स ऋषिकेश के लिये रेफर कर दिया है, अभिषेक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। ग्राम प्रधान ने बताया बलवीर सिंह चमियाला में चालक की नौकरी करता है, बीते बुधवार शाम को रक्षाबंधन पर्व की वजह से वह अपने गांव कोरदी आया था।
राकेश कुमार, गणपत लाल, सुरेंद्र नेगी, शूरवीर नेगी, छप्पन्न सिंह डंगवाल, अरविन्द कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सूरज नेगी आदि ने दंपति को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।