तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने को पूर्व दर्जा मंत्री ने ग्रामवासियों के साथ वन विभाग के अधिकारियों की वार्ता

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधानसभा के हवालबाग ब्लाक के उडियारी ग्रामसभा में तेंदुए के आतंक से ग्रामवासी भयभीत हैं। इसकी सूचना पर तत्काल उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक उडियारी पहुंचे तथा वहीं से पीसीसीएफ से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें उडियारी में तेंदुए के आतंक के बारे में बताया तथा तत्काल तेंदुए को पकड़ने के लिए पिजड़ा लगाने की बात कही।

इसके साथ ही वन विभाग के अन्य अधिकारियों को भी उन्होंने मौके पर बुलवाकर ग्रामवासियों से उनकी वार्ता करवाई। इसके साथ ही लिखित रूप में ग्रामवासियों की तरफ से वन क्षेत्राधिकारी को पत्र भी लिखवाया जिसमें ग्रामवासियों ने कहा है कि उडियारी में तेंदुए का आतंक काफी बढ़ गया है जिससे महिलाएं घास काटने जाने में डर रही हैं तथा ग्रामवासी अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं। इस दहशत से मुक्ति दिलाने के लिए ग्रामवासियों द्वारा उडियारी में पिजड़ा लगाने की मांग की गई। कर्नाटक ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ उडियारी का भ्रमण भी किया तथा तेंदुए के सम्भावित स्थान जहां पिंजड़ा लगाया जा सकता है वन विभाग के अधिकारियों को दिखाए। कर्नाटक ने पीसीसीएफ के साथ वन विभाग के आला अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उडियारी में पिंजड़ा लगवाने की बात कही।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान, सरपंच, जितेन्द्र काण्डपाल, दीपक पोखरिया, हेम जोशी, भूपेन्द्र भोजक, भवान राम, चन्दन राय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *