आज के युवाओं को शहीद ए आजम भगत सिंह से प्रेरणा लेने की जरूरत

रुद्रपुर। एसबीएस कॉलेज में गुरुवार को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का 116 वां जयंती मनाया गया। महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित उनकी प्रतिमा पर प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने फूल मालाएं चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक समिति, एनएसएस, समाजशास्त्र विभाग ने संयुक्त रूप से किया।

समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रोफेसर हेमलता सैनी ने कहा कि शहीद भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांसें ले रहे हैं। आज के युवाओं को शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस दौरान भगत सिंह से संबंधित साहित्य का गहन अध्ययन करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज जिस आब-ओ -हवा में सांस ले रहे हैं, उसके लिए लोग शहीद भगत सिंह जैसे बलिदानियों के कर्जदार हैं।

प्रोफेसर हेमलता सैनी डॉ.अपर्णा सिंह डॉ. वकार हसन खान, डॉ. सर्वजीत सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रवींद्र कुमार सैनी, डॉ. अंचलेश कुमार,डॉ. हरीश चंद्र, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. प्रदुम्न रिछारिया, सीएस. पाठक, असलम, मोहित शर्मा, नीरज बिष्ट, रजत बिष्ट आदि मौजूद रहे।

भाषण प्रतियोगिता में सालेहा, अनामिका, नेपोलियान रहे अव्वल
महाविद्यालय में ‘ शहीद-ए-आजम भगत सिंह’ विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया गया। प्रतियोगिता सालेहा प्रथम, अनामिका सिंह द्वितीय, नेपोलियन तृतीय रहे। हिमांशी शर्मा और खुशबू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

एनएसयूआई ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी
रुद्रपुर। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी फोटो पर माला पहनाकर नमन किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंग्रेज सिंह ने कहा कि मां भारती की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर क्रांति की अलख जगाने वाले अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह का शौर्य और राष्ट्रप्रेम सदैव युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। इस मौके पर पवन कुमार वाल्मीकि, ऋषि कबिरा, रवि कश्यप, मुकेश जोशी, गगन खेड़ा, राहुल, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *