पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नेपाल में  पर्यटन महोत्सव” में की शिरकत

महेंद्रनगर। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज नेपाल के महेंद्रनगर में “16वें सुदूर पश्चिम प्रदेश स्तरीय औद्योगिक व्यापार मेला तथा कंचनपुर पर्यटन महोत्सव” में शामिल हुए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर नेपाली यात्रियों के लिए भारत में प्रवेश करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया जाये तो इससे दोनों देशों के बीच सदभाव बढ़ने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

पर्यटन मंत्री के मुताबिक नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर और भारत के केदारनाथ धाम, वाराणसी, हरिद्वार और देहरादून जैसे धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले धार्मिक पर्यटन सर्किट की स्थापना से दोनों देशों के बीच धार्मिक पर्यटन में भी वृद्धि हो सकती है।  इसके साथ ही हवाई सेवाओं की स्थापना से दोनों देशों के बीच यात्रा में काफी सुविधा हो सकती होगी। इस दौरान नेपाल के विभिन्न विभागों के स्टॉल के साथ-साथ उत्तराखंड पर्यटन का स्टाल भी विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *