अल्मोड़ा। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को नाबालिगों के वाहन चलाने, बिना हेलमेट/तीन सवारी व रैश ड्राईविंग/स्टंट करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में बुधवार 26 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी द्वारा पुलिस बल के साथ नगर के नियाजगंज, गोपालधारा, रानीधारा व एलआरसाह रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 04 नाबालिगों के स्कूटी चलाते हुए पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए चारों स्कूटी को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त 02 वाहन चालक बिना हेलमेट व बिना वाहन कागजात के वाहन चलाते पाए गए जिस पर सम्बन्धित वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए उनके वाहन सीज किये गये साथ ही अन्य 07 वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए पचपन सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।