रुद्रपुर। पुलभट्टा में कुर्क फैक्ट्री से तांबा चुराते दो आरोपियों को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके पांच साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से चोरी का सामान व लोहा काटने का उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बीते मंगलवार सांय पुलभट्टा पुलिस गश्त कर रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि पिपलिया मोड़ के निकट बैंक से कुर्क पेपर मिल में अनवार गैंग के सदस्य लोहा, तांबा आदि चोरी कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पर कुछ लोग गैस कटर के मदद से लोहे की मशीनों को काट रहे थे। पुलिस को देखकर वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अबरार अहमद पुत्र मुख्तयार अहमद निवासी ग्राम पंडरी सितारगंज और मनीष कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी आजाद नगर सितारगंज बताया।
पुलिस ने मौके से 13 किलो कॉपर वायर और चोरी करने के उपकरण आक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर, गैस पाइप, रेगुलेटर, एक पैट्रोमैक्स, रिन्च, हैक्सा मशीन, हथौडा, पेचकश आदि बरामद किए। आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह का सरगना अनवार पुत्र काबिर, नदीम, गुलाम हसन पुत्र रईस अहमद, सलमान पुत्र कबीर अहमद पंडरी सितारगंज और सौरभ निवासी पुलभट्टा पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।