हरिद्वार। मानसून सीजन के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला और हरिद्वार रेंज में सफारी के लिए आज गेट खोल दिए जाएंगे। चीला रेंज में टाइगर, हाथी और अन्य वन्यजीवों के दीदार के लिए देश और दुनिया से पर्यटक आते हैं। मानसून सीजन के दौरान जून में जंगल सफारी बंद कर दी जाती है जो सर्दियों की शुरुआत होने के साथ ही 15 नवंबर को शुरू की जाती है। इस साल सैलानियों को पिछले साल की अपेक्षा अधिक शुल्क भी जंगल सफारी के लिए खर्च करने होंगे। चीला रेंज के अलावा राजजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज स्थित रानीपुर गेट से भी सफारी शुरू हो जाएगी। वन विभाग ने इस बार सफारी के लिए विशेष इंतजाम किए हैं और सफारी पर जाने वाले वन्यजीव प्रेमियों की सुरक्षा का खास इंतजाम रखा गया है।
वहीं टिकट लेने में दिक्कत ना हो इसके लिए भी अतिरिक्त स्टाफ भी नियुक्त किया गया है। सफारी से पहले ट्रैक को ठीक किया गया। सफारी वाहनों का भी सेफ्टी आडिट किया गया। राजाजी टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला ने बताया कि सफारी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वन्यजीव प्रेमियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जंगल सफारी पर आने वाले पयर्टकों को वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।