देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुष फुटबॉल सेमीफाइनल मैच में उत्तराखण्ड ने दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में 5-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला उत्तराखंड और केरल के बीच खेला जाएगा। मुख्य मुकाबलों पर नजर डालें तो आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स फाइनल, 50 मीटर राइफल-3 पोजीशन मैन और तीरंदाजी रिकर्व में महिला, पुरुष और मिक्सड टीम के फाइनल मुकाबले खेले जांएगे। इसके अतिरिक्त, ट्रैक साइक्लिंग में भी आज पदकों के लिये मुकाबला होगा। पदक तालिका में कर्नाटक 29 स्वर्ण के साथ पहले और सर्विसेज 28 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर है। उत्तराखंड चार स्वर्ण पदक के साथ 15वें स्थान पर काबिज है।
38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुष फुटबॉल सेमीफाइनल मैच में उत्तराखण्ड ने फाइनल में जगह बनाई
