हरिद्वार। वाहन चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर को चोरी की चार बाइक व एक रेड़ा लगी बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक विधि विवादित किशोर सहित दो खरीदारों को भी पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली रूड़की पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन चोर कलियर रोड पर पांच हजार रूपये में एक बाइक बेच रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान से उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि उक्त चोर ने रूडकी क्षेत्र से 4 व मंगलौर क्षेत्र से 1 मोटर साईकिल चोरी की है तथा 2 मोटर साईकिलों को 4500-4500 रूपये में दो लोगों को बेचकर शेष 2 मोटर साईकिलों को मेला पार्किंग में खडा किया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक के खरीदारों को भी पकड़ लिया है। जिनमें से एक विधि विवादित किशोर बताया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने पार्किंग में खडी शेष 2 मोटर साईकिलों को भी बरामद किया गया है।
आरोपियों मे संदीप उर्फ फौजी पुत्र शंकर निवासी मेहवडकला कलियर जनपद हरिद्वार, नीटू पुत्र कुलवन्त निवासी सहदेवपुर पथरी जनपद हरिद्वार व विधि उल्लंघन कर्ता किशोर शामिल है।