चमोली। अपर चमोली खैनुरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर खैनुरी के ग्रामीणों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। बस स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे सोवत सिंह फर्स्वाण, अनिल रावत, लक्ष्मण सिंह, सैन सिंह खत्री, राजेन्द्र सिंह, गौरव कुमार और जय प्रकाश सिंह ने बताया कि अपर चमोली खैनुरी मोटर मार्ग की स्थिति लंबे समय से खस्ताहालत है। ग्रामीणों और वाहन चालक जान हथेली पर रख कर चलने पर मजबूर हैं। प्रशासन और संबंधित विभाग को इस संबंध में कई बार मौखिक और लिखित जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं।
सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी
