उत्तरकाशी। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में राना गांव के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने पर राना गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन नशे के खिलाफ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। ताकि नशे पर अंकुश लगे तो वहीं पवित्र धार्मिक स्थल के नजदीक शराब की दुकान खोल दी गयी जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास यमुनोत्री धाम से कुछ किलोमीटर की दूरी पर राना गांव में शराब की दुकान खोलने के विरोध में स्थानीय महिलाओं तथा ग्रामीणों ने गांव के मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन किया तथा आबकारी विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये शराब की दुकान बंद करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यमुनोत्री धाम जैसे पवित्र धार्मिक स्थल के नजदीक शराब की दुकान खोलना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका ग्रामीण विरोध करते हैं।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र राना गांव से शराब की दुकान को नहीं हटाया गया तो क्षेत्र के लोग यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करेंगे तथा शराब की दुकान में तोड़फोड़ भी की जाएगी। उग्र आंदोलन किया जाएगा ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तत्काल यहां से शराब की दुकान हटाने की मांग की है।