युवा तीर्थपुरोहितों ने राहुल गांधी के आश्वासन का किया स्वागत

नई टिहरी। श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा केदारनाथ यात्रा के दौरान तीर्थपुरोहितों को उनके हक हकूक व मास्टर प्लान से आ रही मुश्किलों को उचित फोरम में उठाने का आश्वासन दिये जाने का स्वागत किया है।

युवा पुरोहित संगठन अध्यक्ष श्रीकांत बडोला व सचिव गौरव पंचभैया के अनुसार, राहुल गांधी द्वारा केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों से एक घण्टे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया। जिसमें मास्टर प्लान के तहत तीर्थ पुरोहितों के सुरक्षित घरों को तोड़े जाने, उनके पारंपरिक हक हकूक से हस्तक्षेप किये जाने आदि की बात शामिल थी। युवा पुरोहित संगठन के अनुसार वहीं बदरीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित समाज को मास्टर प्लान के नाम पर उनके पुश्तैनी निवासों से विस्थापित किये जाने, उनके हक हकूकों की उपेक्षा किये जाने पर मोदी सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बदरीनाथ धाम में रात्रि विश्राम किये जाने के बाबजूद तीर्थपुरोहितों को भेंट करने तक का समय नहीं दिया गया।

श्री बदरीश पंडा पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश प्रयागवाल ने राहुल गांधी की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि, देवप्रयाग तीर्थपुरोहित समाज उनसे बदरीनाथ धाम में भी भ्रमण का न्यौता देगा। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी ने वीआईपी संस्कृति को किनारे कर केदारनाथ में जिस तरह तीर्थ यात्रियों, साधु संतों, स्थानीय लोगो से भेंट की वह सभी के लिए मिसाल है।

वहीं पंडा पंचायत के मौजूदा कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया ने राहुल गांधी द्वारा सामान्य श्रद्धालु की भांति की गयी केदारनाथ की यात्रा को उन लोगो के लिए सबक बताया है, जो धार्मिक यात्रा को आडम्बर का रूप देकर राजनैतिक लाभ उठाने का प्रयास करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *